गढ़: सड़क हादसे में मेरठ निवासी युवक की मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर सड़क पार करने के दौरान केंटर की चपेट में आने से ढाबे पर काम करने वाले युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन शुरू कर दी।
मेरठ के हरर्रा खिवाई निवासी 37 वर्षीय कासिम उर्फ राजू कुछ समय पहले पत्नी और दो बच्चों के साथ गढ़मुक्तेश्वर की नाजिम कॉलोनी में किराए के मकान पर रहने लगे। कासिम राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर स्थित ढाबे पर काम कर परिवार का पालन पोषण करता था। सोमवार की सुबह करीब 4:00 बजे किसी काम से ढाबे की दूसरी तरफ गया था। ढाबे पर लौटने के दौरान पीछे से आ रहे कैंटर की चपेट में आकर कासिम की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
सर्दी से बचने के लिए मात्र 599/- में जैकेट: 8191820867
