जांच में 30 से अधिक फैक्ट्रियों में मिली खामियां
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): धौलाना के यूपीएसआईडीसी क्षेत्र में करीब 30 फैक्ट्रियां ऐसी मिली है जिनमें खामियां हैं। ऐसे में कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। औद्योगिक क्षेत्र में स्थित फैक्ट्री में होने वाले हादसों पर विराम लगाने के उद्देश्य से नौ विभागों की टीम गठित की गई है जो कि औद्योगिक क्षेत्र पहुंची जहां उसने पाया कि 30 से अधिक फैक्ट्रियों में बड़ी खामियां हैं। इससे बड़ा हादसा होने की उम्मीद है। इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। लगातार हुई जांच के बाद अधिकारियों ने इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी है।
Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़
