गढ़: मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव हैदरपुर में चोरों ने एक बंद मकान को अपना निशाना बनाया जहां से लाखों का माल चुराकर चोर फरार हो गए। गढ़ के कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार का कहना है कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। चोरी की घटना का पर्दाफाश कर चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा। इस दौरान करीब पांच से छह लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
जानकारी के अनुसार गांव हैदरपुर निवासी गीता के मकान को चोरों ने बीती रात अपना निशाना बनाया जहां से 15 हजार रुपए की नकदी, करीब साढ़े चार लाख रुपए के आभूषणों को चोरों ने चुरा लिया और फरार हो गए। जब परिजन घर में पहुंचे तो बिखरा सामान देख उनके होश उड़ गए। अलमारी का ताला भी टूटा हुआ था। इसके बाद परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। सूचना पर गढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस का दावा है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
