शक्ति नगर मोहल्ले में नालियों की नहीं हुई सफाई, गंदा पानी सड़कों तक पहुंचा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की स्वर्ग आश्रम रोड पर स्थित मोहल्ला शक्ति नगर के हालात इन दिनों बेहद खराब है जहां पिछले कुछ दिनों से नाली की सफाई न होने से नाली का गंदा पानी सड़कों तक आ गया है जिसकी वजह से क्षेत्रवासियों को मजबूरन गंदगी के बीच रहना पड़ रहा है।
क्षेत्रीय निवासी नैतिक तोमर ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से नाली की सफाई नहीं हुई है। ट्रांसफार्मर वाली गली के हालात तो यह है कि नाली का गंदा पानी सड़कों तक आ गया है। लोगों के घरों तक घुस रहा है लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई भी नहीं है। ऐसे में क्षेत्रवासी मजबूरन बीमारियों के बीच रहने को मजबूर हैं जिनका कहना है कि यदि उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह धरना प्रदर्शन करेंगे।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500
