गढ़: सराय एक्ट में पंजीकरण के बिना चल रहे होटल

0
25








गढ़: सराय एक्ट में पंजीकरण के बिना चल रहे होटल

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध होटलों की बाढ़ आ गई है। बिना सराय पंजीकरण के अवैध होटल चल रहे हैं लेकिन न जाने क्यों संबंधित अधिकारी लापरवाही बरत रहे हैं जिसकी वजह से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के स्याना चौराहे के पास चौकी के समीप एक होटल इन दिनों चर्चाओं में है जो कानून व्यवस्था को लेकर कई सवाल उठा रहा है। बताया जा रहा है कि होटल चलाने वाले के पास सराय एक्ट का पंजीकरण तक नहीं है और यह नियमों के विपरीत संचालित हो रहा है। आलम यह है कि अधिकारी भी बिना सराय पंजीकरण के चल रहे होटल के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहे।

एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here