हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट पर आने वाले श्रद्धालुओं के नगरी व मोबाइल चोरी होने का मामला सामने आया है। रविवार को दिल्ली के संगम विहार कॉलोनी निवासी उमेश अपनी पत्नी के साथ गंगा स्नान करने के लिए आए थे। जो आरती स्थल पर रखे एक तख्त पर अपने कपड़े रखकर स्नान करने के लिए चले गए। स्नान कर जैसे ही वह गंगा से बाहर आए तो देखा कि उनकी पेंट वहां नहीं थी। पीड़ित ने बताया कि उसकी पेंट में करीब दस हजार की नकदी, मोबाइल फोन और जरूरी दस्तावेज मौजूद थे।
पैंट चोरी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। कोतवाली पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है।
Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point