
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के अंबेडकर चौक पर मंगलवार को सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए। इन्हें सीधे हापुड़ मुख्यालय तथा लखनऊ हेडक्वार्टर से जोड़ा जाएगा जिससे पल-पल की गतिविधि पर निगाह रखी जा सके और जरूरत पड़ने पर आवश्यक कार्रवाई करने में मदद मिले।
जानकारी के अनुसार यातायात पुलिस द्वारा यह कैमरे लगवाए जा रहे हैं। यातायात व्यवस्था को मजबूत बनाने के साथ-साथ कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से इन कैमरों को स्थापित किया जा रहा है। जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के अंबेडकर चौक पर मंगलवार को यह कैमरे लगाए गए जिससे पल-पल की गतिविधि पर 24 घंटे निगाह रखी जा सके। इन कैमरों को कंट्रोल रूम हापुड़ तथा लखनऊ मुख्यालय से जोड़ा जाएगा।
रविंद्र ब्रांड: शुद्ध सरसों का तेल: 9837028800, 9917094400

























