गढ़: जाम में फंसी एम्बुलेंस
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में रविवार को पलवाड़ा रोड पर भयंकर जाम लगने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम में एंबुलेंस भी फंस गई जो हूटर बजाती हुई दिखाई दी। इस दौरान सड़क पर वाहन रेंगते हुए नजर आए जिसकी वजह से लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ा।
तीर्थ नगरी में जाम की समस्या आम हो गई है। यहां पर बड़ी संख्या में लोग गंगा स्नान के लिए आते हैं। रविवार, अमावस्या, पूर्णिमा के अवसर पर तो भीड़ काफी ज्यादा बढ़ जाती है जिसकी वजह से सड़क पर वाहनों का दबाव बढ़ने के कारण जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। रविवार को एक बार फिर तीर्थ नगरी में जाम की स्थिति पैदा हो गई जिसकी वजह से एंबुलेंस को निकलने में भी परेशानी हुई।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
