गंगा समिति हापुड़ घोटाला: टीम ने डाला जनपद में डेरा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गन्ना समिति हापुड़ के बचत खातों से सात करोड़ के घोटाले के मामले में शासन से गठित टीम जनपद हापुड़ में डेरा डाले हुए है। टीम ने कई दस्तावेज भी सील किए हैं और मामले की जांच अभी भी जारी है। अधिकारियों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।
गन्ना एवं चीनी आयुक्त उत्तर प्रदेश ने पांच सदस्य टीम गठित की थी जिसमें बिजनौर, मुजफ्फरनगर के अधिकारी भी शामिल किए गए हैं। हापुड़ गन्ना समिति के लिपिक ने समिति के बचत खातों से 7 करोड़ का घोटाला किया था। मामले में कार्रवाई करते हुए लिपिक भारत कश्यप और गन्ना समिति के सचिव मनोज कुमार को अधिकारियों ने निलंबित कर दिया। मामले की जांच अभी भी जा रही है। संदिग्ध अधिकारियों की भूमिका की जांच की जा रही है।
डीएम ने एसडीएम अंकित वर्मा के नेतृत्व में मजिस्ट्रेट जांच गठित की थी। इस टीम में कोषाधिकारी और सीडीओ को भी शामिल किया गया था। प्रकरण का संज्ञान लेते हुए गन्ना एवं चीनी आयोग उत्तर प्रदेश प्रमोद कुमार उपाध्याय ने जांच दल गठित की है जो जनपद हापुड़ में डेरा डाले हुए हैं।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025
