Friday, October 18, 2024
Google search engine
HomePilkhuwa News | पिलखुवा न्यूज़जी.एस. मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों को किया गया सम्मानित

जी.एस. मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों को किया गया सम्मानित








जी.एस. मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों को किया गया सम्मानित

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जी.एस. अस्पताल पिलखुवा हापुड़ में चिकित्सक दिवस के मौके पर चिकित्सकों को सम्मानित करने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका शुभारम्भ अस्पताल की मेडिकल डायरेक्टर डॉ रूपाली शर्मा, डॉ नेहा गोयल, सुप्रिंटेडेंन्ट डॉ सुरेन्द्र कुमार, डीन डॉ प्रदीप गर्ग आदि ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। सभी डॉक्टर्स को एम.बी.बी.एस. के छात्रों ने गुलदस्ता देकर व तिलक लगाकर सम्मानित किया। उसके उपरान्त सभी ने सामूहिक केक काटा। डॉ रूपाली शर्मा ने बताया कि जी.एस. अस्पताल में कार्यरत सभी डॉक्टर्स के योगदान के फलस्वरूप हम अपनी सफलता की नई उॅचाईयां हासिल करने में कामयाब रहे हैं। डॉ प्रदीप गर्ग व डॉ एस.कुमार ने चेयरमैन गंगा शरण शर्मा के दृष्टिकोण की सराहना की एवं बताया कि जी. एस. अस्पताल आस-पास के क्षेत्र में बेहतर व प्रभावकारी उपचार के साथ-साथ मेडिकल, नर्सिंग एवं आयुर्वेदा के क्षेत्र में उत्तम शिक्षा प्रदान कर रहा है।
अस्पताल के उपनिदेशक मनोज शिशौदिया ने अस्पताल पर आधारित चलचित्र प्रस्तुत किया जिसमे गत वर्ष क्लोज्ड आई.सी.यू., इन्टेंसिव केयर यूनिट एवं केंसर भवन का उदघाटन व अन्य सभी उपलब्धियां प्रदर्षित हो रहीं थी। शिसोदिया ने बताया कि दुनिया के कई क्षेत्रों में डॉक्टरों को भगवान के बाद दूसरे स्थान पर माना जाता है। भगवान हमें जीवन प्रदान करते हैं और डॉक्टर बदले में उस जीवन को स्वस्थ तरीके से जीने में हमारी सहायता करते हैं। इस मौक पर कोविड में जान की बाजी लगाकर लोगो की जान बचाने वाले सभी चिकित्सकों की सराहना की व उपचार के दौरान जान न्योछावर करने वाले चिकित्सकों के लिए संवेदना व्यक्त की गई। कार्यक्रम में डॉ. अंशुमान, डॉ कुलदीप गोगीया, डॉ. नीरज, डॉ लोकेश गौतम, डॉ लवीका, डॉ. गुप्ता, डॉ विजय, डॉ फैजल, डॉ वनिता, डॉ अरूण, डॉ जोशी, आदि सभी विभागाध्यक्ष व अस्पताल प्रबंधक एस.एन. सिंह, एच.आर. मेनेजर शशी प्रभा शर्मा, बिलिंग मेनेजर रैनू पांडे, क्वालिटी मेंनेजर शौरभ वशिष्ठ, मरीज देखरेख अधिकारी अभिनव सचान आदि भी उपस्थित रहे।

एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264

सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!