हापुड़ के बिल्डर से 62.75 लाख हड़पे, गाजियाबाद में मुकदमा दर्ज

0
392








हापुड़ के बिल्डर से 62.75 लाख हड़पे, गाजियाबाद में मुकदमा दर्ज

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ निवासी बिल्डर अक्षत त्यागी से 62 लाख 75000 रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। मामले में गाजियाबाद के थाना कवि नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अक्षय त्यागी ने महेश मारहिया, सोनक मारहिया, सौरभ वत्स और पीसी उपाध्याय के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है।

अक्षत त्यागी की गाजियाबाद में प्रणाली इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड नाम से फर्म है जिन्होंने बताया कि हरिद्वार में उनकी मुलाकात महेश माहरिया से हुई थी। महेश ने खुद को उत्तराखंड सरकार में पीएसयू बताया उसके बाद महेश ने उन्हें उत्तराखंड में दो टेंडर दिलवाने की बात कही और पीसी उपाध्याय और सौरभ वत्स से मुलाकात कराई।

दोनों ने बताया कि वह मुख्यमंत्री कार्यालय में कार्यरत हैं एवं सरकारी टेंडर दिलवाते हैं। तीनों ने मिलकर उन्हें 26-26 करोड रुपए के दो टेंडर दिलवाने का वादा किया और उसके बदले 60 लाख रुपए मांगे। आरोप है कि टेंडर फॉर्म भरवाने के बाद पहली बार में उनसे 20 लाख रुपए लिए गए। फिर 15 लाख रुपए ले लिए। उन्होंने बताया कि दोनों टेंडर पास हो गए। जल्द ही वर्क आर्डर मिल जाएगा। उसके बाद 20 लाख रुपए लिए और फिर 5 लाख, जब वर्क आर्डर नहीं मिला तो आरोपी बहाना बनाने लगे और सख्ती से तगादा करने पर फर्जी वर्क आर्डर दे दिया। आरोप है कि तीनों ने कई राज्यों में इस तरह टेंडर का झांसा देकर लोगों से ठगी की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here