दिव्यांग पेंशन के लिए जरूरी जरूरतें पूरी करें-पढ़ें पूरी खबर

0
274






दिव्यांग पेंशन के लिए जरूरी जरूरतें पूरी करें-पढ़ें पूरी खबर
हापुड़ सूवि (ehapurnews.com): सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अन्तर्गत संचालित दिव्यांग भरण पोषण अनुदान (दिव्यांग पेंशन) योजना के अन्तर्गत जनपद में ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहरी क्षेत्रों को मिलाकर कुल 6480 दिव्यांग लाभार्थी है। वर्तमान में 5375 दिव्यांग लाभार्थियों को दिव्यांग पेंशन प्राप्त हो गयी है आधार प्रमाणिकरण से अवशेष रह गये 660 दिव्यांगजनों को दिव्यांग पेंशन की तृतीय किस्त की धनराशि नहीं प्राप्त हो पायेगी। यह स्पष्ट रूप से सूचित किया जाता है कि दिव्यांग भरण पोषण अनुदान (दिव्यांग पेंशन) योजना के

सभी दिव्यांगजनों को अगली किस्त (माह अक्टूबर 2022 से देय हैं) दिव्याग भरण पोषण अनुदान (विव्याग

दिन के दिव्यांगजनों द्वारा आधारणिकरण (AUTHIENTRATION) के पश्चात ही प्रदान की जायेगी। दिव्यांग भरण पोषण अनुदान (दिव्यांग पेंशन योजना के जिन दिव्यांगजनों का आधार प्रमाणिकरण नहीं होगा। वह पेंशन के लाभ से वंचित हो जायेंगे।

देखते उपरोक्त के अतिरिक्त जनपद के अवशेष रह गये 660 दिव्यांग पेंशन धाराको को उनकी सुविधा की हुए ये भी सूचित किया जाता है कि वह दिव्यांग पेंशन से सम्बन्धित बैंक खातों को अपने आधार से लिंक करने के साथ ही अपने आधार का प्रमाणिकरण (AUTHENTICATION) अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेन्टर जनसुविधा केन्द्र, लोकवाणी केन्द्र और किसी भी इन्टरनेट आधारित साइबर कैफे एवं कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी विकास भवन के कमरा नं0-16 जनपद हापुड़ के माध्यमों से अपनी सुविधानुसार तत्काल अपने आधार का प्रमाणिकरण व सत्यापन करा सकते है। आधार प्रमाणिकरण की अधिकतम समयावधि दिनांक 31 दिसम्बर 2022 के पूर्व अनिवार्य रूप से कर लें। दिव्यांग भरण पोषण अनुदान (दिव्यांग पेंशन) योजना के इन्टरनेट आधारित ऑनलाईन पोर्टल

https://sspy-up.gov.in पर पुराने आवेदक अपना मोबाइल नम्बर रजिस्टर करते हुए अपने आधार को ऑनलाईन प्रमाणिकरण में सत्यापित करने का प्रक्रियात्मक कार्यवाही निम्नवत रूप से कर सकेंगे। Select Pension Scheme Divyang Pension Scheme Bank Account Number) Enter Registranton Number

Sent OTP

Inter OTP

Enter Captch Code

New Mobile Number करते हुए आधार प्रमाणिकरण का कार्य अपनी देख रेखा में कर सकेंगे। SUBMIT नोट- आधार प्रमाणिकरण करने में यदि किसी भी प्रकार की समस्या आने पर निम्न मोबाईल नम्बर पर जानकारी ली जा सकती है- श्री सुनील कुमार, मो0- 9456420015 उक्त मोबाईल नम्बर पर प्रात 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक सम्पर्क किया जा सकता है।

अब घर बैठे कराएं इंश्योरेंस: 9756129288





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here