कब्रिस्तान की भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव भगवानपुर में कब्रिस्तान की भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत के बाद तहसील प्रशासन की टीम ने जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया। जेसीबी की मदद से अवैध कब्जे पर कार्रवाई की गई। इस दौरान अवैध कब्जा करने वालों में हड़कंप मचा रहा।
गांव भगवानपुर में कब्रिस्तान की भूमि पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने की। ऐसे में लेखपाल, जेसीबी व पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मौके पर पैमाइश कर कब्रिस्तान से अवैध कब्जे को हटवाया। इस दौरान पुलिस ने कहा कि अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
हापुड़ में चखें अमृतसरी छोले व चूरचूर नान का स्वाद: 8218584166

