सड़क हादसे में बालक, महिला समेत चार घायल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबागढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव उपेड़ा के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 नए हाईवे पर एक ट्रक में गाड़ी घुस गई जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और हादसे में बालक समेत चार लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के बाद चिकित्सकों ने घायलों को घर भेज दिया।
मामला मंगलवार की रात का बताया जा रहा है। जब एक गाड़ी जैसे ही नए हाईवे पर पहुंची तो उपेड़ा गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्गों-9 पर पहुंचते ही ट्रक से जा भिड़ी जिसकी वजह से गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ी में चीख पुकार मच गई। गाड़ी में सवार 28 वर्षीय बलजीत व 30 वर्षीय नीरज पुत्रगण राम बहादुर, 10 वर्षीय कार्तिक पुत्र कुलदीप, 50 वर्षीय इंद्रावती पत्नी रामबहादुर निवासीगण गांव बसेरा थाना कुंदरकी जिला मुरादाबाद समेत पांच लोग घायल हो गए जिन्हें हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार चल रहा है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
