चार दिन पहले बिजली के खम्भों से तार हुआ चोरी, आपूर्ति प्रभावित होने के कारण किसान चिंतित

0
30
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



चार दिन पहले बिजली के खम्भों से तार हुआ चोरी, आपूर्ति प्रभावित होने के कारण किसान चिंतित

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव तिगड़ी में तीन-चार दिन पहले चोरों ने पांच बिजली के खम्भों से तार चोरी कर लिया। एक बिजली का खंभा भी क्षतिग्रस्त कर दिया। चोरों की इस हरकत से किसानों पर आर्थिक संकट मंडरा रहा है। दरअसल तार चोरी होने से क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति भी ठप्प पड़ी है जिसकी वजह से किसान इस बढ़ते तापमान के बीच फसल को पानी नहीं दे पा रहे हैं। इसकी वजह से फसल खराब होने की स्थिति में आ रही है। किसानों की चिंता की लकीरें गहरी होती जा रही है जिन्होंने पुलिस से चोरों को पकड़ने और बिजली विभाग से व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है।

जानकारी के अनुसार चार दिन पहले चोरों ने पांच बिजली के खंभों से बिजली का तार चोरी कर लिया। अगले दिन सुबह जब गांव वाले पहुंचे तो देखा जंगल में बिजली के खंभों पर तार ही नहीं है। बल्कि एक खंभा तो टूटा हुआ पड़ा था। इसके बाद उन्होंने बिजली विभाग और पुलिस को मामले से अवगत कराया। तार चोरी होने की वजह से बिजली आपूर्ति नहीं हो पा रही जिसके कारण फसल को पानी नहीं लग पा रहा है। किसान बेहद चिंतित है जिसने शीघ्र से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।

हापुड़ में खुल गया है MAAC इंस्टिट्यूट, सीखें 3D एनीमेशन:  8126607051