चार करोड़ से बनेंगे चार पुल

0
4085
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314








Representative Image

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के जर्जर हो चुके चार पुलों का निर्माण लोक निर्माण विभाग कराएगा जिससे 15 गांव को फायदा होगा। इनका निर्माण दो महीने में शुरू होने की संभावना है। बता दें कि कुछ पुल ऐसे हैं जो कि जर्जर अवस्था में है। ऐसे में रजवाहों के ऊपर बने पुलों के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग ने कमर कस ली है। गांव गंदूनगला से बिहुनी मार्ग पर रजवाड़े का पुल, बड़ौदा हिंदूवान मार्ग, सिखैड़ा से पीरनगर दतियाना मार्ग पुल और गिरधरपुर तुमरेल पुल शामिल हैं। गांव में रजवाहे के ऊपर बने पुलों के जर्जर होने से लोगों को लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। उनकी सुविधाओं को देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने यह फैसला लिया है। इनके निर्माण में करीब 4 करोड़ रुपए की लागत आएगी।

शुद्ध पंचायत सरसों तेल खरीदने के लिए कॉल करें: 9891851429, 9958798748