मास्क न लगाने पर 10 घंटे की जेल वाले मैसेज की सच्चाई पढ़े

0
1805
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें ये लिखा है कि उत्तर प्रदेश के सभी थानों में मास्क की चैकिंग का अभियान चलेगा। 30 दिनों के इस अभियान में अगर कोई मास्क लगाया हुआ नहीं पाया गया तो उसे 10 घंटे की अस्थाई जेल भी हो सकती है। आपको बता दें कि यह एक फेक (Fake) मैसेज है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने मामले से जुड़ा एक ट्वीट कर इस वायरल मैसेज का खंडन किया है।

जानिए क्या है फेक वायरल मैसेज:

कल प्रातः 9 बजे से उत्तर प्रदेश के सभी थाना क्षेत्रों में मास्क चैकिंग का 30 दिनों का अभियान चलेगा सभी शहर एवं ग्रामवासी मास्क का प्रयोग करें और चालान की कार्यवाही से बचें और साथ ही 10 घंटे की अस्थाई कारावास (जेल) सजा से भी बचे।

     निवेदक – ऊत्तर प्रदेश पुलिस

 उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा जनहित में जारी….

उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा किया गया ट्वीट:

घर खरीदने पर पाएं 2.67 लाख तक की सब्सिडी, 80% तक Finance. Call: 9540030099