पूर्व सांसद ने लगाया हरिशंकरी वृक्ष
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):मेरठ-हापुड संसदीय क्षेत्र से भाजपा के पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने शनिवार को जनपद हापुड़ के बहादुरगढ़ निवासी पर्यावरणविद भारत भूषण के गंगा नेचुरल फॉर्म का अवलोकन कर हरिशंकरी वृक्ष का रोपण किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।पूर्व सांसद ने ग्रामीणों से वार्ता भी की और उनके दुख-दर्द को जाना।पूर्व सांसद ने कहा कि भाजपा की नीतियां बिना भेदभाव वाली है और समाज के हर वर्ग का पात्र व्यक्ति इन नीतियो का लाभ ले सकता है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने गत 11 साल में अभूतपूर्व तरक्की की है और कोई क्षेत्र विकास से अछूता नही है।प्रदेश में योगी सरकार से गुंडों की रूह कांप रही है और वे जीवन जीने की भीख मांग रहे है।गांवो का विकास भी भाजपा सरकार की प्राथमिकता है।
Raymond चाहिए तो The Raymond Shop पक्का बाग हापुड़ आईए: 9149331926, 9149343854
