मंसूरपुर में गंदे पानी से जीवन बना नरक

0
34









मंसूरपुर में गंदे पानी से जीवन बना नरक

हापुड़, सीमन/पंकज कश्यप (ehapurnews.com): हापुड़ के पास के गांव मंसूरपुर में जगह-जगह लगे कूड़े व गंदगी के ढेर तथा जल भराव के कारण लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर है।

मंसूरपुर में एक तालाब है, जो पूरी तरह भरा है और पानी ओवर फ्लो होकर गलियों में घूस रहा है जिस वजह से लोगों का निकलना भी दूभर हो रहा है। गंदे पानी में कीड़े-मकोड़े पनप रहे है और सर्प भी निकल जाते है। गंदे पानी की वजह से लोगों का जीना नरक बन गया है। ग्रामीणों की मांग है कि तालाब की सफाई की जाए और गंदे पानी की निकासी का इंतजाम किए जाए ताकि लोग सुख की नींद सो सकें।

पुराना लेडीज पर्स, लिपस्टिक, इयररिंग, टॉपस, नेलपेंट लाओ छूट के साथ नया खरीद कर ले जाओ: 7055526511






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here