भाजपा नेता के निधन पर पूर्व सांसद ने दुख जताया
हापुड सीमन (ehapurnews.com):मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने शनिवार को भाजपा हापुड़ देहात मंडल के मंत्री रवि शर्मा के असामयिक निधन पर उनके ग्राम अकड़ौली स्थित निवास पर परिवारजनों से मिलकर शोक व्यक्त किया। पूर्व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि रवि शर्मा हमेशा पार्टी के कार्य मे तत्परता से लगे रहते थे।उनके निधन से भाजपा ने निष्ठावान कार्यकर्ता खो दिया है।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष दिनेश त्यागी, वरिष्ठ भाजपा नेता सुधीर गोयल (भट्टे वाले), अशोक शर्मा (बंदूक वाले), राजीव अग्रवाल, भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष श्रवण तोमर, अमित शिशोदिया, सहदेव शास्त्री आदि उपस्थित रहे।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
