हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के कपूरपुर क्षेत्र के गांव सपनावत में रविवार को पांच मौत होने से गांव में मातम पसर गया। हालांकि सभी की मौत स्वाभाविक थी लेकिन गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
सुबह के समय कंचन सिंह की पत्नी 90 वर्षीय उर्मिला की लंबी बीमारी के बाद मौत हो गई। उसके पश्चात गांव के ही भीमा की पत्नी सुनीता की बच्चों को जन्म देते समय मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गर्भवती सुनीता पिलीया से पीड़ित थी। शनिवार की शाम को सुनीता की तबीयत अचानक खराब हो गई जिसके बाद उसे गुलावठी स्थित निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहां से उसे फरीदाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। रविवार की सुबह डिलीवरी के वक्त सुनीता व दोनों बच्चों की मौत हो गई।
गांव के ही राकेश सिंह की लंबी बीमारी के चलते मृत्यु हो गई और देर शाम को 70 वर्षीय कर्मावती की बीमारी के चलते मौत हो गई। एक दिन पहले पांच लोगों की मौत के बाद गांव में तरह-तरह की बातें चल रही है।
पुराना लेडीज पर्स, लिपस्टिक, इयररिंग, टॉपस, नेलपेंट लाओ छूट के साथ नया खरीद कर ले जाओ: 7055526511
