हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने एक तमंचा फैक्ट्री का खुलासा कर अवैध हथियारों के दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से अवैध हथियारों का जखीरा और हथियार बनाने में प्रयुक्त औजार बरामद किए है। धंधेबाज अवैध तमंचे तैयार कर गुंडों को 5-7 हजार रुपए में आस-पास के जनपदों में बेचते थे।
अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश मिश्र ने बताया कि जनपद अमरोहा के गांव छपना का गुड्डू व नाईपुरा का मौहम्मद तोकीन थाना गढ़मुक्तेश्वर के गांव बलवापुर के जंगल में एक खेत में बने खंडहर में चोरी-छिपे तमंचे बनाकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गुंड़ों को सप्लाई कर रहे थे। पुलिस को मिले एक इनपुट पर गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने बलवापुर के जंगल में मंगलवार की तड़के छापा मारा और तमंचे बना रहे धंधेबाज गुड्डू व तौकीन को धर दबोचा।
पुलिस ने मौके से दो बंदूक 12 बोर, एक पोनिया 12 बोर, तीन तमंचे 12 बोर, पांच तमंचे 315 बोर, एक तमंचा 32 बोर, 26 लोहे की नाल, 15 कारतूस तथा औजार बरामद किए है।