हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जिला पंचायत हापुड़ के सदस्य पद हेतु प्रत्याशी व कांग्रेस नेता जकरिया मंसबी के विरुद्ध पुलिस ने बिना अनुमति के जनसभा करने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत मुकद्दमा दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि कोतवाली पिलखुवा के गांव कमालपुर में जिला पंचायत हापुड़ के वॉर्ड-11 से सदस्य पद हेतु प्रत्याशी जकरिया मंसबी गांव कमालपुर में बिना अनुमति के जनसभा कर रहे थे। जनसभा में लोग एकत्र थे जो मास्क आदि नहीं लगाए थे। पुलिस ने वॉर्ड-11 से जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी जकरिया मंसबी के विरुद्ध धारा- 188, 269, 270 महामारी अधीनियम के तहत मुकद्दमा दर्ज किया है।


एलर्जी, चर्मरोग व गुप्तरोग की दवाईयों के लिए संपर्क करें: 9837509509
























