गोल मार्किंट में अतिक्रमण करने वालों से वसूला जुर्माना
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के गोल मार्किट में जबरदस्त अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर पालिका हापुड़ की टीम बुधवार को मैदान में उतरी टीम ने अतिक्रमणकर्ताओं के चालान भी किए।
हापुड़ के व्यापारी लम्बे अर्से से गोल मार्किट में बुरी तरह अतिक्रमण तथा दुकान के आगे दुकान लगाने की प्रथा के विरुद्ध आवाज उठाते चले आ रहे थे, जिसका नतीजा यह हुआ कि परिषद के अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार व राजस्व निरीक्षक की अगुवाई में परिषद की टीम बुधवार को मैदान में आ कूदी और लोगों को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी, जब अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो टीम ने अतिक्रमण करने वालों के चालान काटने शुरु कर दिए और राजस्व वसूला। टीम ने उन ठेले-खोमचे वालों को भी नहीं बख्शा, जो पैसा देकर दुकानों के आगे खड़े होते है औऱ यातायात में व्यवधान पैदा करते है। टीम ने चेतावनी दी है कि लोग अपना अतिक्रमण स्वयं हटा लें, वरना नगर पालिका कड़ी कार्रवाई करेंगी।
Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point
