हापुड़: जर्जर अवस्था में खड़ा बिजली का खंभा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मोहल्ला काली मस्जिद में खड़ा बिजली का एक खंभा इन दिनों जर्जर अवस्था में है। यह खम्मा नीचे से गल चुका है जो कभी भी गिर सकता है। ऐसे में बड़ा हादसा होने की संभावना है। स्थानीय लोगों ने मामले में नाराजगी जाहिर करते हुए शीघ्र से शीघ्र खंभे को बदलने की मांग की है।
काली मस्जिद में खड़ा बिजली का खंबा नीचे से गल चुका है। ऐसे में लोगों में दहशत की स्थिति बनी हुई है। खंभा कभी भी गिरकर लोगों को अपनी चपेट में ले सकता है। लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द बिजली के खंभे को दुरुस्त किया जाए।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065
