सिंभावली शुगर मिल को गन्ना सप्लाई नहीं करेंगे किसान

    0
    754
    विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



    हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : सिम्भावली शुगर मिल द्वारा किसानों के बकाए भुगतान में देरी होने से नाराज बाबूगढ़ के नली हुसैनपुर गांव के 558 किसानों ने सिंभावली चीनी मिल को गन्ना सप्लाई करने से इंकार कर दिया है। गांव में हुई पंचायत में यह फैसला लिया गया। किसानों की मांग है कि मेरठ की नंगलामल चीनी मिल का केंद्र क्षेत्र में खोला जाए जिससे किसान गन्ने की सप्लाई कर सके।
    किसानों का कहना है कि पिछले 15 वर्षों से वह सिंभावली चीनी मिल को गन्ना सप्लाई कर रहे हैं लेकिन भुगतान में देरी होने की वजह से किसानों को आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है। मजबूरन उन्हें ब्याज पर पैसा लेना पड़ रहा है जिसके चलते उनकी आर्थिक स्थिति लगातार कमजोर होती जा रही है। किसानों ने मांग की है कि मेरठ की नगलामल चीनी मिल का केंद्र क्षेत्र में खोला जाए। वहीं किसानों ने सर्वसम्मति से फैसला लिया कि वह सिंभावली चीनी मिल को गन्ना सप्लाई नहीं करेंगे।

    SIMS CONGRATULATES 2019 BATCH STUDENTS FOR EXCELLENT RESULT, MD/MS RESULT 100% PASS