Tuesday, April 22, 2025
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़मासिक पंचायत में उठाई किसानो ने 11 सूत्री मांगे

मासिक पंचायत में उठाई किसानो ने 11 सूत्री मांगे









मासिक पंचायत में उठाई किसानो ने 11 सूत्री मांगे
हापुड सीमन (ehapurnews.com):भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिला अध्यक्ष पवन हूण गुर्जर के नेतृत्व में मंगलवार को सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता जगत सिंह प्रधान व संचालन जितेंद्र नागर ने किया।मासिक पंचायत में किसानो ने समस्याओ को उठाया और उनके अविलम्ब निस्तारण की मांग की।किसानो ने मांगो का एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को दिया।किसानो की प्रमुख मांगें है।
आवारा पशुओं से किसानों व मजदूरों की फसल व जनहानि हो रही है इस समस्या का समाधान होना चाहिए।2.किसानो की नई खतौनी में किसानों के अंश व नाम गलत हो रहे हैं उसे ठीक कराने के लिए किसान परेशान हो रहे हैं।
3.किसानें की जमीन के दाखिले खारिज समय पर किए जाए।
4.किसान व मजदूरों के घरों के बिजली के बिल ठीक व सही किया जाए।
5.गढ़ से मेरठ वाली रोड पर जो गढ़ दोताई फ्लाई ओवर ब्रिज व सिकंदरपुर से चित्तौड़ा जाने वाले मार्ग पर जल भराव की समस्या का समाधान हो।6.अनूपपुर डिबाई शुक्लामपुरा पर प्राचीन जाहरवीर बाबा की माड़ी है जो 1489 नंबर है यह चढ़ी नहीं हुई है माड़ी को चढ़ाया जाए। 7.ग्राम जखेड़ा, सदरपुर, भेना, ठीरावाहापुर आदि सर्किल रेट बढ़ाये जाए, यहां सर्किल रेट काफी दिनों से नहीं बढाये गये है महंगाई को देखकर सर्किट लेट बढ़ाई जाए।
8.जो किसान मजदूर भूमिहीन होते जा रहे हैं उन परिवारों को रोजी-रोटी के लिए नौकरी दी जाए।
9.जखेड़ा रहमतपुर की 110 सेक्टर जमीन जो इंडस्ट्री एरिया के लिए अधिग्रहण की जा रही है वह जमीन गंगा एक्सप्रेसवे औद्योगिक गलियारे के समीप है उसका उचित मूल्य किसानों को औद्योगिक गलियारे के हिसाब से मिलना चाहिए।10.सदरपुर रजापुर वाया जखेड़ा जो प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बनी है वह सड़क नशे में दर्ज की जाए11.जो पुराना सर्किल रेट है उसे सर्किल रेट पर कोई भी किसान अपनी जमीन नहीं देंगे इसलिए हमें अपनी कुर्बानी भी देनी पड़े तो उसके लिए भी पीछे नहीं हटेंगे
साथ में कटार सिंह जी, बबलू प्रधान, मनोज हूण, जोगिंदर मावी,आशु शर्मा वासु शर्मा सोनू गोस्वामी विनोद तोमर राजीव कुमार चेतन सिंह सागर सिंह विकास त्यागी करतार सिंह भोपाल सिंह ओमपाल सिंह प्रमोद कुमार अनुज कुमार अंकित सत्येंद्र मुकेश रूप राम सिंह सुरेंद्र प्रधान पुष्पेंद्र कुमार रिंकू राघव जितेंद्र कुमार विजेंद्र अदना मोहित हम दीपक रिंकू राघव संजय यादव शिवम शर्मा ऋषिपाल सिंह चौहान हरकेश तोमर अशोक कुमार, पुष्पेंद्र सिंह, आदि सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रहे।

घुटनों के दर्द, स्लिप डिस्क से परेशान तो आधुनिक मशीनों द्वारा कराएं फिजियोथैरेपी: 7417230216




RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!