शुगर मिलों द्वारा 190 करोड़ का भुगतान न होने पर किसान आर्थिक तंगी से जूझने को मजबूर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की दोनों शुगर मिलों पर पिछले पेराई सत्र का किसानों का करीब 190 करोड़ रुपए बकाया है। शुगर मिलों ने 6 नवंबर से नए पेराई सत्र की घोषणा कर दी है। किसानों का भुगतान न होने पर वह चिंता में है। वहीं गन्ने के दाम घोषित न होने पर किसान मजबूरी में अपने गन्ने को क्रेशरों पर बेच रहे हैं।
आपको बता दें कि इस वर्ष मिल का प्रबंध भी रद्द कर दिया गया है। बैंकों ने अपना प्रतिनिधि कंट्रोलर के रूप में बिठाया है। किसानों से मिल ने हर महीने 70 करोड़ के भुगतान का वादा किया था लेकिन यह वादा पूरा नहीं हो सका। किसानों का करीब 190 करोड़ रुपए दोनों शुगर मिलों पर बकाया है। दोनों शुगर मिलो ने गन्ना विभाग को छह नवंबर से मिल चालू करने के संबंध में पत्र लिखा है। किसानों का भुगतान न होने पर वह आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं।
मिलन टैंट हॉउस की ओर से सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें: 9358403028