
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव सिरोधन स्थित अस्पताल में इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई जिसके बाद परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया और जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह परिजनों को शांत कराया और मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया।
बुलंदशहर जिले के थाना अगोता क्षेत्र के रहने वाले सतीश पुत्र गंगा पाल को बुधवार की रात पैर में दर्द की शिकायत हुई जिसके बाद सिरोधन स्थित निजी अस्पताल भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान मरीज की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक इंजेक्शन लगाने के बाद मरीज की तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया और शव अस्पताल के बाहर रखकर जमकर हंगामा किया जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह प्रदर्शनकारियों को शांत कराया।
दिवाली, भाईदूज व शादी पर बजट में तैयार कराए गिफ्ट हैंपर: 8267052526 या 8882657514

























