ऋण न चुकाने पर फैक्ट्री को सील किया

0
4273
Industrial factory on a white background
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



Representative Image

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) :  जनपद हापुड़ के पिलखुवा की रिलायंस रोड पर स्थित एक फैक्ट्री को लोन ना चुकाने पर बैंक अधिकारियों ने सील कर दिया। नायाब तहसीलदार वैशाली अहलावत ने बताया कि पिलखुवा निवासी एक दंपति ने साल 2017 में फैक्टरी पर दिल्ली के करोल बाग स्थिति केनरा बैंक की शाखा से लोन लिया था जिस पर करीब तीन करोड़ 63 लाख रुपए बकाया है। लोन का भुगतान न होने पर सोमवार को केंद्रीय बैंक के अधिकारियों ने फैक्टरी को सील कर दिया। इस दौरान पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई।

ये भी पढ़ेः-एक और अवैध कालोनी का नक्शा हाथ लगा

Brainwaves Internation School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606