पूर्व सैनिकों को समस्याओ के निराकरण का मिला आश्वासन
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):पूर्व सैनिकों की एक मीटिंग का आयोजन बुधवार को जिला मुख्यालय हापुड पर किया गया । जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी ले०कर्नल विवेक सिंह द्बारा पूर्व सैनिकों को कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराने के साथ ही पूर्व सैनिकों की समस्याओं के निराकरण हेतु आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी ले०कर्नल विवेक सिंह, उपाध्यक्ष जिला सैनिक बंधु वारंट आफिसर मनबीर सिंह, सदस्य जिला सैनिक बंधु ओ०कैप्टन राजेश पाल, ओ०कैप्टन महीपाल सिंह, हवलदार शाहिद अली, हवलदार कृष्ण पाल सिंह व काफी संख्या में पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।मीटिंग से पूर्व सैनिकों द्बारा जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय का उनके कार्यालय में स्वागत किया गया तथा जनपद के वीर बलिदानियों को श्रद्धांजलि स्वरूप सर्मिपत स्मारिका शहीद शौर्यगाथा की प्रति भेंट की, साथ ही अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी ले०कर्नल विवेक सिंह ने जिलाधिकारी एंव जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी श्री देवाशीष पांडेय को सैनिकों से सम्बन्धित कल्याणकारी योजनाओं जैसे जिला सैनिक बंधु का पुर्नगठन व जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास कार्यालय हेतू भूमि का आवंटन से अवगत कराया। जिलाधिकारी द्बारा आश्वासन दिया गया कि पूव॔ सैनिकों की समस्याओं का निस्तारण वरियता के साथ किया जायेगा।
एक फोन पर घर को बनाएं मॉडर्न व किचन को बनाएं मॉड्यूलर: 9643307961
