VIDEO: थाने में छात्रों के हाथों में हथियार देख सभी चौंक गए

0
107
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ कोतवाली में सोमवार को नन्हें फरीशते अभियान के तहत छात्रों को हथियारों, पुलिस की कार्यप्रणाली आदि के बारे में जानकारी दी गई। इस अभियान के तहत छात्रों को बताया गया कि पुलिस किस तरह कार्य करती है। बदमाशों पर नकेल कसने और लोगों की सहायता करने के लिए कंट्रोल रूम किस तरह अहम भूमिका निभाता है। इसके बारे में सभी के जागरुक किया गया।
जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र में पुलिसकर्मियों से ज्यादा बच्चों की संख्या को देख सभी चौंक गए। छात्रों के हाथों में हथियार देख सभी असमंजस में पड़ गए। दरअसल नन्हें फरीशते कार्यक्रम के तहत छात्र कोतवाली पहुंचे जहां पुलिसकर्मियों ने उन्हें बताया कि पुलिस किस तरह कार्य करती है। इस दौरान छात्रों को कंट्रोल रुम, बाल थाना आदि दिखाया गया और बताया गया कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए कंट्रोल रुम कितना सहायक है। छात्रों को यह भी बताया गया कि अपराधियों के लिए पुलिस कौनसा हथियार इस्तेमाल करती है। इस दौरान छात्रों ने बढ़े ही ध्यान से निर्देशों को सुना और उत्साह के साथ हिस्सा लिया।