पर्यावरण सुरक्षा और अहिंसा का पालन करना चाहिए:-जैन मुनि आचार्य नमोस्तु सागर

0
30









पर्यावरण सुरक्षा और अहिंसा का पालन करना चाहिए:-जैन मुनि आचार्य नमोस्तु सागर
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): जैन मुनि आचार्य नमोस्तु महाराज का हापुड चातुर्मास के लिए मुरादनगर से मगंल बिहार हापुड की ओर प्रारम्भ हो गया है। पदयात्रा करते हुए आचार्य नमोस्तु महाराज शनिवार को सरस्वती विद्या मन्दिर नगोला पहुंचे। उन्होंने विद्यालय के छात्र छात्राओ, आचार्यो, ग्रामीण जनो तथा जैन समाज के भक्तो को प्रवचन देते हुए कहा कि पर्यावरण सुरक्षा हम सभी का नैतिक दायित्व है। वायुमंडल के आक्सीजन बढाने के लिए पेड, पौधे बहुत आवश्यक हैं हम पौधे लगाए तथा उनका संरक्षण भी करें,अहिंसा का पालन सभी को करना चाहिए, भगवान महावीर का संदेश है ‘ जियो और जीने दो ‘ इसमे प्राणी मात्र की सुरक्षा है। जैन समाज के अध्यक्ष अनिल जैन ने बताया कि आगामी रविवार को प्रातःकाल आचार्य नमोस्तु महाराज का हापुड मे मगंल प्रवेश होगा,वह हापुड के पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, मेरठ रोड पर प्रातःकाल पदयात्रा करते हुए पहुंचेगे जहाॅ प्रातःकाल की शान्ति धारा मे भाग लेगें तथा भक्तो को प्रवचन देंगे, वहाॅ से अलका अशोक कॉलोनी होते हुए मेरठ रोड के नमोस्तु भवन पर आएगे। पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर समिति के अध्यक्ष सुधीर जैन (टपिया जी),महामंत्री सुधीर जैन (टप्पू जी),संरक्षक सदसय सुधीर जैन ,अशोक जैन राजीव जैन, विकास जैन हिमांशु जैन ,सक्षम जैन, अर्चित जैन सहित अनेक भक्त उपस्थित थे।

एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here