उद्यमियों ने मांगी औद्योगिक क्षेत्र में सुविधाएं

0
267
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : मंडलीय उद्योग बंधु की एक बैठक हाल ही में आईआईए भवन मेरठ में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मंडल आयुक्त, मेरठ सुरेंद्र सिंह ने की। बैठक में आईआईए के विभिन्न चैप्टर मोदीनगर, गाजियाबाद, हापुड़, नौएडा के उद्यमी शामिल हुए। बैठक में औद्योगिक क्षेत्रों में मूलभूत समस्याएं जैसे-टूटी सड़कें, पानी निकासी की समस्या, जल भराव, सड़कों पर रोशनी कमी आदि समस्याओं पर चर्चा हुई। आईआईए हापुड़ चैप्टर से अशोक छारिया ने धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं की कमी जैसे-पक्की सड़कें, पानी निकासी की समस्या, बंद पड़े नाले आदि समस्याओं से अवगत कराया। मंडल आयुक्त ने आश्वासन दिया कि जल्द ही सभी समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा और कहा कि मेरठ मंडल में नए औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने के लिए औद्योगिक जमीनों को चिन्हित किया जा रहा है। बैठक में अपर आयुक्त उद्योग चित्र वी (I.A.S.), नगर आयुक्त मनीष बंसल (I.A.S.)  ने भी उद्यमियों की समस्याओं को सुना। हापुड़ से प्रमोद गोयल, चैप्टर चेयरमैन राजेंद्र गुप्ता, सचिव शांतनु सिंघल, कोषाध्यक्ष पवन शर्मा उपस्थित रहे।

GPS से रखें अपने वाहन पर नजर: 8979003261, 8126293996