उद्यमियों व व्यापारियों ने लिया बालश्रम से काम न लेने का संकल्प
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस पर श्रम विभाग जनपद हापुड़ द्वारा एक जागरूक कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को नगर पालिका परिषद हापुड़ के सभागार मे किया गया।जिसमें सहायक श्रम आयुक्त श्री मती सर्वेश कुमारी व लेबर इंस्पेक्टर विजय पाल सोनकर ने सम्बोधित किया।उन्होने भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा श्रमिकों के लिए जारी विभिन्न योजनाओं के विषय में उपस्थित उद्यमियों, व्यापारियों एवम् सभासदों को बताया तथा अपील की कि वे अपने अपने वार्ड के श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कराया जाए।
सहायक श्रम आयुक्ता ने बताया कि 6 वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चों को किसी भी प्रकार से अपने प्रतिष्ठानों पर काम ना कराया जाए तथा 14 वर्ष से 18 वर्ष के बच्चे यदि किसी कारण श्रम करना चाहते हैं तो आपको पढ़ाई करना जरूरी है और आपको पढ़ाई करने वाले बच्चे का विद्यालय से जारी पढ़ाई करने का पत्र श्रम विभाग में जमा कराया जाएगा।
संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित अग्रवाल छावनी वालों ने कहा कि कोई भी उद्यमी या व्यापारी नियम विरुद्ध कोई कार्य नहीं करना चाहता परंतु कभी-कभी क्या होता है कि कोई श्रमिक हमारे यहां काम कर रहा है और ऐसे में उसकी असमय मृत्यु हो जाती है तो परिवार के लालन-पालन के लिए उसके बच्चे को कार्य के लिए लगा लिया जाता है। अब जागरूक कार्यक्रम के माध्यम से हमको सबसे पहले उसके पढ़ाई का भी प्रॉपर ध्यान करना होगा और फिर ही काम पर लगाया जाएगा।
व्यापारी नेता संजय अग्रवाल ने कहा कि सरकार को बच्चों की पढ़ाई का और अधिक विशेष ध्यान रखना चाहिए क्योंकि यह बच्चे ही देश का भविष्य है।मीटिंग में सोनू बंसल, दीपक बंसल, शरद गर्ग, सुशील जैन, योगेंद्र कसरे व सभासद मौजूद रहे।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
