हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ नगर में बढ़ते हुए अतिक्रमण के कारण हापुड़ के बदल रहे हुलिए पर आल इंडिया हिंदुस्तान कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश ने चिन्ता व्यक्त की है और अभियान चला कर अतिक्रमण हटाने की मांग की है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पंडित गोपाल शर्मा, पंडित नरेभ शर्मा एडवोकेट, पंडित लोकेश शर्मा, आबिद सैफी आदि के हस्ताक्षर से युक्त एक ज्ञापन सोमवार को पदाधिकारियों ने उप जिलाधिकारी हापुड़ को दिया और सार्वजनिक भूमि पर कब्ज़ा जमाए बैठे जमीन को कब्ज़ा मुक्त कराने की मांग की है। ज्ञापन में उप जिलाधिकारी का नारायन गंज में एक दीवार की ओर भी दिलाया गया है जिसे संगठन के पदाधिशरियों ने सार्वजनिक भूमि पर कब्ज़ा करके खड़ी की गई बताया है। संगठन ने अतिक्रमण हटाने की मांग की है।
VIDEO: लिथियम बैटरी पर ई-रिक्शा उपलब्ध, एक चार्जिंग पर दौड़ेगी 100 किमी: 7906867483