हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के हाईवे पर सोमवार की सुबह दो ट्रकों की भिड़ंत हो गई। सड़क हादसे के दौरान ट्रक ने आग पकड़ ली जिससे हाईवे पर हाहाकार मच गया। सूचना पर दमकल विभाग की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। इस दौरान पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को साइड कराया। मामला सोमवार का है जब सिंभावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो ट्रकों की भिड़ंत हो गई। सड़क हादसे के दौरान चीख पुकार मच गई और एक ट्रक ने आग पकड़ ली। इसके बाद हाईवे पर यातायात अवरुद्ध हो गया। सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची जिसने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने वाहनों को क्रेन की सहायता से साइड कराया। जानकारी के अनुसार थाना सिंभावली क्षेत्र के एन एच-9 खुड़लिया के निकट सोमवार की सुबह लगभग 3:00 बजे बैलेंस बिगड़ने से दो वाहनों की जोरदार भिड़ंत हो गई जिसके कारण ट्रैफिक बाधित हो गया। घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। मुरादाबाद से दिल्ली रूट को लॉक कराया ताकि फैले कैमिकल के कारण कोई और घटना न हो। एक कैंटर रोहतक हरियाणा से काशीपुर जा रहा था जबकि दूसरे कैंटर में कैमिकल था जो रूद्रपुर से नोएडा कासना कोहिनूर जा रहा था। अनियंत्रित होने से दोनों वाहन आपस में भिड़ गए। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन पलट गए और कैमिकल हाइवे पर फैल गया। इस दौरान एक वाहन में आग भी लग गई जिसे समय पर काबू में किया गया। गनीमत रही कि जानहानी नहीं हुई। मामले की जांच जारी है।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010