Thursday, January 2, 2025
Google search engine
HomeSimbhaoli News || सिंभावली न्यूज़पुलिस की गोली से शातिर गौकश घायल हुआ, घायल सहित दो गौकश...

पुलिस की गोली से शातिर गौकश घायल हुआ, घायल सहित दो गौकश दबोचे










हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): रविवार की मध्य रात्रि में पुलिस और हथियार बंद बदमाशों के मध्य चली गोली में एक बदमाश घायल हो गया।पुलिस ने घायल सहित दो बदमाशों को धर दबोचा।घायल व एक अन्य पकड़े गये बदमाश गौकश है।यह सशस्त्र मुठभेड़ सिम्भावली पुलिस और गौकशों के बीच खगोई मार्ग पर हुई। गौकशों के कब्जे से पुलिस ने दो तमंचा, जिंदा व खोखा कारतूस, 02 छुरी, रस्सी, नशीला इंजेक्शन , सिरिंज एवं बाइक बरामद की है।पुलिस पूछताछ में घायल व गिरफ्तार बदमाशों ने अपना नाम मलवा उर्फ भूरा पुत्र नबाब (घायल) निवासी थाना किठौर के गांव राधना व जियाउल पुत्र रशीद मजीदपुरा हापुड नगर बताया है।

पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि जनपद हापुड के थाना सिम्भावली पुलिस रविवार की मध्य रात्रि को खगोई मोड़ पर चैकिंग कर रही थी कि एक बाइक पर सवार दो बदमाश पुलिस को देखते ही भाग खड़े हुए।पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया तो उनकी बाइक फिसल गई और गन्ने के खेत में जा गिरे।बदमाशो ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ गोली चलाई। एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया।घायल बदमाश मलवा उर्फ भूरा शातिर किस्म का अपराधी है, जो जनपद मेरठ के थाना किला परीक्षितगढ़ में वांछित चल रहा था तथा जिसके विरुद्ध गौकशी व चोरी आदि संगीन अपराधों के करीब आधा दर्जन से अधिक अभियोग दर्ज है।घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने घायल सहित दो गौकशो को गिरफ्तार किया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!