आधे शहर की पेयजल समस्या 25 करोड़ से होगी दूर

0
118







हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): 25 करोड़ रुपए की लागत से शहर की आधी आबादी की पेयजल की समस्या खत्म होगी। अमृत योजना 2.0 के तहत आधे शहर की आबादी के लिए डीपीआर बनाकर शासन को भेज दिया गया है। स्वीकृति मिलने के बाद काम चालू होगा और नई पेयजल पाइपलाइन बिछाने, पानी के कनेक्शन देने, नलकूप और ओवरहेड टैंक बनाने का कार्य होगा।
जल निगम द्वारा पूरे शहर को शुद्ध व बेहतर पायजल आपूर्ति के लिए काम किया जा रहा है। कुछ महीने पहले भेजी 30 करोड़ रुपए की डीपीआर को स्वीकृति मिल चुकी है। अब जल निगम के अधिकारियों ने शेष आधे शहर के लिए पुरानी डीपीआर को संशोधित कर शासन को भेज दिया है।

आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851