भारतीय किसान यूनियन आज़ाद को मजबूत करने पर बल
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com ):भारतीय किसान यूनियन (आज़ाद) के तत्वावधान में हापुड़ में एक किसान सभा का आयोजन मोहल्ला अलीनगर में यूनियन को मजबूत करने के लिए किया गया।सभा की अध्यक्षता यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नितिन बलियान ने की। उन्होंने कहा कि अब किसान सिर्फ खेत तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि देश की नीतियों को तय करने में भी बड़ी भूमिका निभाएगा। उन्होंने सभी किसानों से संगठित होकर अपने हक की लड़ाई लड़ने की अपील की।
सभा में आरिफ कुरैशी को मंडल सचिव बनाया गया। इसके साथ ही अलग-अलग ज़िलों और ब्लॉकों से 20 से ज़्यादा सक्रिय साथियों को जिम्मेदारी दी गई, जिससे संगठन को गांव-गांव तक और मज़बूती मिलेगी।
सभा में यह भी तय किया गया कि जल, ज़मीन और बिजली से जुड़े मुद्दों पर आने वाले समय में पूरे प्रदेश में बड़े-बड़े आंदोलन चलाए जाएंगे।
इस मोके पर राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी इंजीनियर मैराज राव, राष्ट्रीय प्रवक्ता शाह आलम प्रदेश प्रवक्ता सलमान राणा, राष्ट्रीय महासचिव इकरार तोमर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रविंद्र ब्रांड: शुद्ध सरसों का तेल: 9837028800, 9917094400
