सोमवार कल बिजली आपूर्ति रहेगी प्रभावित

0
69








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित बिजली घर में बिजनेस प्लान 2024-25 के अंतर्गत सोमवार को मरम्मत कार्य कराया जाएगा जिसकी वजह से सोमवार कल विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। उपखंड अधिकारी प्रथम देवेश कुमार ने बताया कि बिजली घर में 5 से 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा। इसकी वजह से सुबह 6:00 बजे से 8:00 तक फीडर नंबर पांच के बुलंदशहर रोड के मोहल्ला रफीकनगर, सैनीनगर, त्रिलोकीपुरम, कोटला मेवातियान आदि व फीडर नंबर आठ के मोहल्ला फ्री गंज रोड, रेलवे रोड, कलक्टर गंज, रामगंज, सिटी प्लाजा, ज्वाला गंज आदि मोहल्लों की आपूर्ति बंद रहेगी।।

होलसेल के दामों पर खरीदें बैटरी व सोलर पैनल: 6396202244





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here