डंपर से भिड़ी बाइक, एक गंभीर
हापुड़, सीमन/ अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मेन चौराहे पर रविवार को एक बाइक और डंपर की भिड़ंत हो गई। आगे चल रहे डंपर में पीछे से बाइक टकरा गई। बताया जा रहा है कि बाइक चालक की हालत गंभीर है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया।
हरि ओम पुत्र ओमप्रकाश ठेकेदार निवासी माधापुर कुचेसर चोपला बाबूगढ़ बाइक पर सवार होकर किसी काम से हापुड़ से गढ़ की ओर जा रहा था। जैसे ही वह बाबूगढ़ के मेन चौराहे पर पहुंचा तो बाइक अनियंत्रित हो गई जोकि आगे चल रहे डंपर से जा भिड़ी। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग एकत्र हुए। तभी लेपर्ड पर तैनात सिपाही पंकज कुमार व सूरजपाल ने तत्परता दिखाते हुए घायल को पास के नर्सिंग होम में भर्ती कराया और मामले की जानकारी परिजनों को दी। सूचना पाकर मयंक पुत्र ऋषि पाल मौके पर पहुंचे और घायल को हायर सेंटर ले गए। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार की हालत गंभीर है।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601
