एक ओर झुक रहा बिजली का गला हुआ खम्भा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के बराही मोहल्ले में बिजली का एक खम्भा एक ओर झुकता जा रहा है। खम्भा लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। हालात यह है कि यह खम्बा कभी भी गिर सकता है जिससे हादसा होने की संभावना है। क्षेत्रवासियों ने खम्भे को दुरुस्त करने की मांग की है। बिजली का यह खंभा नीचे से गलने लगा है।
हापुड़ के वार्ड नंबर-36 के बराही मोहल्ले में बिजली का एक खंभा पिछले दो महीने से एक ओर झुका हुआ है। बताया जा रहा है कि आसपास मनु शर्मा, तुषार शर्मा, ओम पंडित, विकास कुमार, राजकुमार शर्मा का घर है। यह खंभा पिछले दो महीने से झुकता जा रहा है। ऐसे में कभी भी हादसा हो सकता है। क्षेत्रवासियों ने मामले में खंभे को दुरुस्त कराने की मांग की है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
