Election Update: जिले में दोपहर तीन बजे तक हुई 48.23 % वोटिंग

0
327








हापुड़, सीमन/सूवि (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में शुक्रवार की सुबह 7:00 बजे मतदान शुरू हो गया जो कि शाम छह बजे तक चलेगा। जनपद हापुड़ में दोपहर तीन बजे तक 48.23 % मतदान हुआ। हापुड़ में 48.81 %, धौलाना में 48.07 % और गढ़ में 47.72 % मतदान हुआ।

जनपद हापुड़ में दोपहर एक बजे तक कुल 39.15% मतदान हुआ था जबकि सुबह 11 बजे जिले में 27.19 % वोटिंग हुई। दोपहर एक बजे तक हापुड़ विधानसभा में 39.97%, गढ़ में 38.01% और धौलाना में 39.52 % वोटिंग हुई।

सुबह 11:00 बजे तक हापुड़ में 27.86%, गढ़ में 26.24% और धौलाना में 27.58% वोटिंग हुई।

यदि सुबह 9 बजे की बात करें तो जिले में 13.78% मतदान हुआ था। सुबह 9 बजे तक हापुड़ विधानसभा में 13.96%, गढ़ विधानसभा में 13.70% और धौलाना विधानसभा में 14% वोटिंग प्रतिशत मतदान का आंकड़ा सामने आया था।

आपको बताते चलें कि जनपद हापुड़ में दूसरे चरण के तहत शुक्रवार की सुबह 7:00 वोटिंग शुरू हुई जो कि शाम 6:00 बजे तक चलेगी। आपको बता दें कि मेरठ हापुड़ से आठ, धौलाना गाज़ियाबाद से 14 और गढ़ अमरोहा लोक सभा सीट से 12 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। कुल 34 प्रत्याशी मैदान में है।

हापुड़ में खुल गया है MAAC इंस्टिट्यूट, सीखें 3D एनीमेशन:  8126607051