सोमवार को दिगम्बर जैन समाज के पदाधिकारियों का होगा चुनाव
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर कसेरठ बाजार हापुड पर शनिवार को आयोजित बैठक में बताया गया कि सोमवार को दिगम्बर जैन समाज के पदाधिकारियो का चुनाव होगा। सुरेश चन्द जैन पत्रकार को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है।
चुनाव अधिकारी सुरेश चन्द जैन पत्रकार ने बताया कि 3 मार्च सोमवार को आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर कसेरठ बाजार पर आयोजित बैठक मे साधारण सभा मे चयनित 14 सदस्य, 4 आजीवन सदस्य तथा 1 संरक्षक सदस्य मिलकर अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष, 2 उपाध्यक्ष, 2 मंत्री, कुल 7 पदाधिकारियो का चुनाव करेंगे। उन्होंने बताया कि यदि संरक्षक सदस्य अथवा आजीवन सदस्य किसी पद पर चयनित होना चाहते हैं तो उन्हे पहले संरक्षक, आजीवन सदस्य के पद से त्यागपत्र देना होगा, किसी वजह से वे चयनित नही हो पाते हैं तो संरक्षक, आजीवन सदस्य नही रहेंगे। चुनाव उपस्थित सदस्यो मे ही होगा।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264

