बहादुरगढ़: अतिक्रमण के खिलाफ चला अभियान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बहादुरगढ़ क्षेत्र के कस्बा बहादुरगढ़ में मुख्य बाजार, सेहल चौराहा आदि इलाकों में शुक्रवार को अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला। इस दौरान पुलिस-प्रशासन की टीम ने अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दी कि अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। अतिक्रमण के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है।
बहादुरगढ़ क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा रास्तों पर अतिक्रमण किया हुआ है जिसकी वजह से लोगों को निकलने में परेशानी होती है। कुछ दुकानदारों ने तो 10 से 15 फीट तक दुकान को आगे बढ़ाकर अतिक्रमण जमाया हुआ है। ऐसे में तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार बहादुरगढ़ पुलिस के साथ क्षेत्र में पहुंचे और उन्होंने मुख्य बाजार, सेहल चौराहे आदि इलाकों में अभियान चलाया और अतिक्रमण के खिलाफ जमकर कार्रवाई की।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181
