चुनाव 2024: सपा प्रत्याशी सुनीता वर्मा है 10वीं पास, एक मुकदमा भी है दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): लोकसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो गया है। 26 अप्रैल को जनपद हापुड़ में चुनाव होना है। मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट की बात करें तो समाजवादी पार्टी ने सुनीता वर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है।
दसवीं पास है सुनीता:
48 वर्षीय सुनीता वर्मा की यदि शैक्षिक योग्यता पर निगाह डालें तो वह हाई स्कूल पास हैं जिनके खिलाफ एक मुकदमा भी दर्ज है।
धारा 188 में दर्ज हुआ था मुकदमा:
सुनीता वर्मा ने अपने नामांकन में बताया कि उन्होंने 1990 में माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश से हाईस्कूल की शिक्षा ग्रहण की।
सुनीता वर्मा के आपराधिक इतिहास की बात करें तो उनके खिलाफ मेरठ के परीक्षितगढ़ थाने में एक मुकदमा भी दर्ज है। अपराध संख्या 126/ 2012 है जो कि आईपीसी की धारा 188 के तहत दर्ज हुआ था। मामला एमपी एमएलए कोर्ट एसीजेएम में विचाराधीन हैं।
जानिए कितनी है सम्पत्ति:
चल सम्पत्ति के मामले में पूर्व मेयर सुनीता वर्मा अपने पति पूर्व विधायक योगेश वर्मा से अधिक धनी हैं। सुनीता वर्मा के पास 53 लाख 76000 से अधिक की चल संपत्ति है जबकि योगेश वर्मा के पास 10 लाख 74 हजार से अधिक की चल संपत्ति है। वहीं अचल संपत्ति की बात करें तो सुनीता वर्मा के पास 4 करोड़ की अचल तो योगेश वर्मा के पास 4 करोड़ 40 लाख रुपए की अचल संपत्ति है।
स्विमिंग सीखने व गर्मियों में तैरने का लुत्फ उठाने के लिए संपर्क करें-
विबग्योर इंटरनेशनल स्कूल पिलखुआ
9818848419
समय:
सुबह 6 बजे से 8 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक हर घंटे बैच है।
Rs 100 प्रति घंटा या Rs 2000 कोचिंग सहित 1 महीने के लिए।