नाले का पानी खेतों में भरने से 100 बीघा फसल नष्ट
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के गांव सरावा के करीब एक दर्जन किसानों की फसल इस दौरान प्रभावित है। नाले का गंदा पानी किसानों के खेतों तक पहुंच गया है जिसकी वजह से किसानों को लाखों रुपए का आर्थिक नुकसान हुआ है। ऐसे में किसान बेहद चिंतित है लेकिन विभाग के अधिकारी आंखें मूंदकर बैठे हुए हैं जो किसान का नुकसान देख रहे हैं। अभी तक नाले की सफाई और जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने की वजह से किसान आर्थिक चोट का शिकार हो रहा है।
आपको बता दें कि मेरठ से एक नाल गांव सरावा से होकर बदनौली से होते हुए प्रीत विहार और आनंद विहार से होकर आगे निकलता है। इस नाले में मेरठ की फैक्ट्री का गंदा पानी आता है। गांव सरावा में अजय सैनी, गौरव चौधरी, नरेंद्र समेत करीब एक दर्जन किसान के खेतों में नाले का गंदा पानी भर गया है। 100 बीघा से अधिक फसल इस समय प्रभावित है। सरावा इंटर कॉलेज के सामने और विक्रम की समाधि के पीछे खेतों में जल भराव होने की वजह से किसान बेहद चिंतित है जिसका लाखों रुपए का नुकसान हो गया। बताया जा रहा है कि बदनौली में लोगों ने नाले के पानी को रोका हुआ है जिसकी वजह से यह हालात पैदा हुए हैं। ऐसे में गांव सरावा में बीमारियां आदि पनप रही हैं। क्षेत्रवासियों ने संबंधित विभाग का ध्यान इस ओर खींचा है लेकिन अधिकारियों के कान पर जू तक नहीं रेंग रही। अभी तक किसान की समस्या का स्थायी समाधान नहीं हुआ है। किसानों का कहना है कि यदि समाधान नहीं हुआ तो वह मजबूरन प्रदर्शन करेंगे।
Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़