सड़क हादसे में घायल बुजुर्ग की मौत
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर शनिवार को पिलर नंबर-29 के पास सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक की पहचान 70 वर्षीय सुरजू निवासी मोहल्ला डबरिया के रूप में हुई है। सुरजू की मौत से परिवार में मातम छाया है।
शनिवार को गांव के चौकीदार रतन सिंह ने सूचना दी है कि हाइवे पर एक बुजुर्ग घायल अवस्था में पड़े हैं जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो घायल को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 70 वर्षीय सुरजू के रूप में हुई है। पुलिस ने परिजनों को मामले से अवगत कराया है।
निर्मला देवी इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए करें संपर्क: 8218393381
