हादसे के दौरान कार में फंसा पैर, कार चालक ने 50 मीटर तक घसीटा

0
45








हादसे के दौरान कार में फंसा पैर, कार चालक ने 50 मीटर तक घसीटा

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र की साकेत कॉलोनी में कार के चालक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे के दौरान युवक का पैर कार के पहिए में फंस गया लेकिन कार सवार ने गाड़ी रोकने के बजाय उसे भगा दिया और 50 मीटर तक सड़क पर घसीटा।

जनपद के महावीर घंटाघर के पास के रहने वाले अवनीश ने बताया कि उसकी बहन थाना देहात क्षेत्र के साकेत कॉलोनी में रहती है। 15 जून को बाइक पर सवार होकर बहन के घर जा रहा था। साकेत कॉलोनी टी पॉइंट पर पहुंचने पर अनियंत्रित कार के चालक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे के दौरान उसका पैर कार के पहिएं में फंस गया। कार चालक ने गाड़ी को रोकने के बजाय 50 मीटर तक सड़क पर गाड़ी दौड़ाया जिससे वह घायल हो गया।गनीमत रही कि उसका पैर पहिए से निकल गया वरना उसकी जान भी जा सकती थी। पुलिस ने कार चालक राजा और उसके मामा रमेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Raymond चाहिए तो The Raymond Shop पक्का बाग हापुड़ आईए: 9149331926, 9149343854





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here